डीएम की सख्ती से अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, सरकारी भूमि कब्जामुक्त कराई

ऋषिकेश। स्वर्गाश्रम में गंगा के नजदीक नियम ताक पर रखकर पहले तो बहुमंजिला इमारत का निर्माण शुरू दिया गया। इस दौरान सरकारी जमीन कब्जा कर उस पर भी निर्माण कर दिया गया। क्षेत्र में दौरे पर पहुंचे डीएम की नजर बिल्डिंग पर पड़ी, तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जानकारी तलब की। पता चला कि दो बार बिल्डिंग सील की जा चुकी है। मौके पर निर्माण कार्य चलता देख डीएम बिफर गए। उन्होंने सख्त लहजे में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर हरकत में आए अधिकारियों ने न सिर्फ बुलडोजर चलाकर सरकारी भूमि कब्जामुक्त कराई, बल्कि भवन स्वामी पर भी मुकदमा दर्ज करा दिया है। जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणझूला थाने के पास एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा था। बगैर नक्शा पास कराए बन रही बिल्डिंग की शिकायत जिला विकास प्राधिकरण तक पहुंची। पहली सीलिंग साल 2022 में जुलाई की 30 तारीख को गई। दोबारा निर्माण करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए छह अगस्त को फिर से प्राधिकरण ने निर्माणाधीन इमारत को सील कर दिया। हाल ही में डीएम डा. आशीष चौहान क्षेत्र में निरीक्षण को पहुंचे, तो उन्होंने इमारत को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। डीएम को पता चला कि बिल्डिंग को दो बार सील किया जा चुका है। मौके पर काम चलता देख उन्हें और पड़ताल में यह भी जानकारी मिली कि निर्माणकर्ता ने सरकारी जमीन घेरी है। कार्रवाई के निर्देश जारी होते ही प्राधिकरण की टीम तत्काल हरकत में आई। सरकारी भूमि पर हुए निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। अवर अभियंता मनमोहन सेमवाल ने शिकायत देकर लक्ष्मणझूला थाने में भवन स्वामी महंत हरिचरण दास के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया। बताया कि बिल्डिंग को तीसरी बार सील किया गया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!