ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में हो सकेंगे दांत के एक्सरे
ऋषिकेश। दांतों की समस्याओं से पीड़ित मरीजों के दंत एक्सरे अब ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में ही हो सकेंगे। पहले अस्पताल में दांतों के एक्सरे की सुविधा नहीं थी। मरीजों को एक्सरे के लिए निजी अस्पतालों में ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ता था। लेकिन सरकारी अस्पताल में दांतों के एक्सरे के लिए अब नई अत्याधुनिक डिजिटल डेंटल एक्सरे मशीन आ गई है। अब यहां सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क पर मरीजों के दांतों के एक्सरे हो सकेंगे। राजकीय अस्पताल के सीएमएस डा. रमेश राणा ने बताया कि दंत रोग के मरीजों के लिए अस्पताल में सुविधाएं बढ़ गई हैं। नई अत्याधुनिक डिजिटल डेंटल एक्सरे मशीन यहां आ गई है। सीनियर डेंटल डा. नीना सैनी के मुताबिक सरकारी अस्पताल को एक्सरे मशीन उपलब्ध करवा दी गई है। मरीजों के दांतों की बीमारी का पता लगाने के लिए एक्सरे करना पड़ता है। पहले एक्सरे मशीन नहीं होने के कारण डॉक्टर भी सही तरीके से मरीजों का इलाज नहीं कर पा रहे थे। जबकि कुछ मामलों में मरीजों को दूसरी जगह रेफर करना पड़ता था। प्रतिदिन दांतों से संबंधित समस्या को लेकर करीब 50 लोग ओपीडी में पहुंचते हैं। एक्सरे मशीन के आने से उनको बेहतर इलाज मिल सकेगा। सरकारी अस्पताल में कम शुल्क में दांतों के एक्सरे की सुविधा भी मिलेगी।