ऋषिकेश कैंपस के छात्रों ने जाने उद्यमिता के गुर

ऋषिकेश। विश्व उद्यमिता दिवस पर श्रीदेवसुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के गुर सिखाए गए। इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने नई शिक्षा नीति के तहत संचालित हो रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। सोमवार को ऋषिकेश कैंपस में आयोजित कार्यशाला में प्रभारी प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश सिंह ने छात्र-छात्राओं को उद्यम और उसमें निहित रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी देश में उद्योगों को बढ़ावा देना चाहते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं। यही कारण है कि अब बहुत से युवा स्वरोजगार खोल दूसरों को रोजगार भी दे रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम कोर्डिनेटर प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. एपी दुबे, प्रो. संगीता मिश्रा, प्रो. पीके सिंह, डॉ. निकिता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।