
ऋषिकेश। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौथे दिन यातायात सामान्य हो पाया। सोमवार सुबह 7 बजे से हाईवे पर वाहन चलने लगे। इससे वाहन संचालकों और यात्रियों को राहत मिली है। बीते चार दिन से रूट डायवर्ट होने के कारण दूरी एवं समय बढऩे से यात्री परेशान थे। हालांकि हाईवे पर अभी भी मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। बीते तीन दिन से तोताघाटी एवं कौडियाला में बदरीनाथ हाईवे मलबा गिरने से बाधित रहा। सोमवार सुबह 7 बजे मार्ग को वाहनों के लिये खोल दिया गया है। लेकिन मलबा गिरने से कई स्थानों पर मार्ग संकरा हो गया है। मलबा पूरी तरह हटाने में अभी कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। एनएच के सहायक अभियंता एसके द्विवेदी ने बताया कि श्रीनगर हाईवे को सोमवार सुबह वाहनों के लिये खोल दिया गया है। लेकिन अभी भी हाईवे पर कई स्थानों पर मलबा गिर रहा है। जबकि कुछ स्थान पर अधिक मात्रा में मलबा आने से उसे हटाने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। यातायात कंपनी के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने बताया कि श्रीनगर मार्ग खुलने से यात्रियों को राहत मिली है। अब श्रीनगर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली जाने वाले यात्री सीधे जा पा रहे हैं। पहले मार्ग बाधित होने से चालीस किलोमीटर की दूरी बढऩे के साथ डेढ घंटे का अधिक समय लग रहा था।