ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे खुला, वाहनों की आवाजाही शुरू

ऋषिकेश। सोमवार तडक़े कौडिय़ाला के समीप भूस्खलन से बंद बदरीनाथ हाईवे मंगलवार सुबह खुल गया है। भूस्खलन के कारण करीब 31 घंटे वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रही। मार्ग खुलने से लोगों को राहत मिली है। एनएच के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि बीते सोमवार तडक़े 4 बजे कौडिय़ाला के समीप पहाड़ी का एक हिस्सा भरभरा कर सडक़ पर आ गया था। विभागीय जेसीबी की सहायता से मलबे को तत्काल हटाने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लग गया। आवश्यक सेवा वाले वाहनों को टिहरी रूट से भेजा गया। बताया कि मंगलवार करीब सुबह 11 बजे हाईवे से पूरी तरह मलबा हटाकर खोल दिया गया है। इसके बाद यहां वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। वहीं थाना मुनिकीरेती निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया की मंगलवार सुबह तक वाहनों को नरेंद्रनगर बाया श्रीनगर भेजा गया है। अब मार्ग से मलबा हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!