रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को नर्सों का धरना जारी

हल्द्वानी। नर्सिंग आफिसर के 2621 नर्सों के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नर्सिंग ऑफिसर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन इन दिनों धरने पर हैं। शुक्रवार को नर्सों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। कहना था कि वह जायज मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसके बाद भी सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। कहा कि अस्पतालों में नर्सों की भारी कमी है। बावजूद इसके सरकार भर्ती करने की जगह दो साल से महज आश्वासन देती आ रही है। नर्सों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान रघुवीर सिंह, राजेश कुमार, कार्तिक उपाध्याय, ममता मासीवाल, रोहिणी, मोनिका, मरियम खातून, कविता, गौरव, दीपक मनकोटी, केशव आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version