रिटायर शिक्षक के घर फायरिंग में शामिल 12वीं का छात्र गिरफ्तार
रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने रिटायर शिक्षक के घर फायरिंग करने में शामिल एक 12वीं के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्यारोपी समेत दो अभी फरार है। जिनकी तलाश को संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है। जबकि बाइक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। बीते बुधवार को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गली नंबर 8 शास्त्री नगर निवासी रिटायर शिक्षक बृजेश पाल के घर दोपहर के वक्त बाइक सवार फायर कर फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घर पर छह राउंड फायर किए गए थे। पुलिस ने 315 बोर के तीन खोखे भी बरामद किए थे। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। आखिरकार रविवार को चार दिन की भाग दौड़ के बाद पुलिस ने फायरिंग की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने 12वीं के छात्र भाविक तोमर उर्फ हर्ष(19) पुत्र आकेश तोमर निवासी गली नंबर 2 सेक्टर ए गणेशपुर को गिरफ्तार किया।