
देहरादून(आरएनएस)। सरकारी नमक में रेत की शिकायतों के बीच राशन डीलरों ने आगे से नमक का स्टॉक नहीं उठाने का फैसला लिया है। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फैडरेशन का कहना है कि नमक में गड़बड़ी की वजह से उपभोक्ताओं की नाराजगी भी उन्हें झेलनी पड़ रही है। साथ ही सप्लायर या गोदाम के बजाए सरकारी राशन की दुकानों से सैंपल लिए जाने पर भी नाराजगी जताई। कहा कि ऐसा होने से राशन विक्रेताओं की छवि भी प्रभावित हुई है। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने कहा कि नमक को लेकर लगातार शिकायत आ रही है। लोग शिकायत कर रहे हैं कि नमक में रेत मिला है। दुकानों में जो स्टॉक है, हमारे लिए उसे ही निकालना मुश्किल हो रहा है। इसलिए फैडरेशन ने तय किया है कि आगे हम लोग नमक का स्टॉक नहीं लेंगे। मालूम हो कि नमक में रेत की शिकायत के बाद प्रदेशभर में नमक के सैंपल भी लिए गए थे, इनकी जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है और नमक की बिक्री जारी है। राशन डीलरों ने दाल की कीमतें भी बाजार के बराबर होने की वजह से इसका स्टॉक आगे से नहीं उठाने का फैसला किया है। वहीं, राष्ट्रीय खाद्य योजना का लाभांश पिछले एक साल से नहीं मिला है। साथ ही कोविड काल का लाभांश भी अधिकांश राशन विक्रेताओं को अभी तक नहीं मिल पाया है। इसे लेकर भी जल्द ऑनलाइन बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। सोशल मीडिया में भी सरकारी नमक के मीम वायरल सोशल मीडिया में भी सरकारी नमक में रेत होने के तमाम मीम वायरल हो रहे हैं। इस नमक की सप्लाई गुजरात की कंपनी उत्तराखंड के साथ ही राजस्थान, हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में भी कर रही है, लेकिन नमक को लेकर शिकायत अभी उत्तराखंड में ही सामने आई है। सरकारी नमक की सप्लाई में गड़बड़ी की शिकायतें भी आती रही हैं। उत्तरकाशी जिले में सप्लाई होने वाले नमक की खेप जुलाई महीने पहले विकासनगर के गोदाम में पकड़ी गई थी, जिस पर तब स्थानीय प्रशासन ने मुकदमा भी कराया था।