रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर संचालिका से अभद्रता पर 5 के खिलाफ मुकदमा

रुड़की।  बाइक सवारों ने रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ कर संचालिका से अभद्रता कर दी। पुलिस ने तहरीर पर एक नामजद समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि आजाद नगर चौक के पास रेस्टोरेंट है। 22 सितंबर को रात के वक्त बाइक सवार रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे। इस बीच अतुल त्यागी और उसके साथियों ने रेस्टोरेंट में गाली गलौज कर तोड़फोड़ की थी। जिसमें हजारों रुपये का नुकसान हुआ था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद आरोपी वहां से माफी मांग कर चले गए थे। आरोप है कि 29 सितंबर को रात के वक्त दोबारा आरोपी वापस आए। रेस्टोरेंट में धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। रेस्टोरेंट संचालिका ने जान माल का खतरा जताया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि अतुल त्यागी निवासी रुड़की और चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

शेयर करें..