
विकासनगर(आरएनएस)। होरावाला स्थित एक रिजॉर्ट में दो अन्य दोस्तों के ठहरे एक किशोर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। किशोर को उसके दोस्तों ने सुबह टॉयलेट में मृत पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा ओर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोर के शरीर पर न तो चोट के निशान मिले हैं और न उसके किसी संदिग्ध पदार्थ के पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आंशका जताई है कि ठंड से किशोर मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। कोतवाल सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार को होरावाला स्थित अमोदम रिजॉर्ट में सेलाकुई निवासी एक किशोर की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस टीम एफएसएल और फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान पता चला कि बीती शनिवार को सतविंदर सिंह राठौर पुत्र हरिओम राठौर निवासी निगम रोड सेलाकुई, अभय पंवार पुत्र राजेश पंवार निवासी बहादरपुर सेलाकुई और मयंक ठाकुर पुत्र स्व. बालम सिंह निवासी सतपुली बाजार कुंड गांव पौड़ी ने रिजॉर्ट की टेंट संख्या पांच को किराये पर लिया था। इनमें से मयंक ठाकुर (उम्र 17) रविवार सुबह दोस्तों को टॉयलेट में मृत मिला। कोतवाल ने बताया कि शव को पंचायतनामा और पोस्टमार्टम के बाद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
