देवभूमि, सैन्यभूमि की तरह खेल भूमि के रूप में बनेगी उत्तराखंड की पहचान: रेखा आर्या

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

हरिद्वार। खेल और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि देवभूमि, सैन्यभूमि की तरह खेल भूमि के रूप में भी उत्तराखंड की पहचान बने। इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध और दृढ़ संकल्पित है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार खेल महाकुंभ के साथ विभिन्न योजनायें चला रही है। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्य उत्तराखंड सरकार कर रही है। साथ ही नगद धनराशि से खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। यह बातें मंत्री आर्या ने राष्ट्रीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ पर कही। शुक्रवार को प्रेमनगर आश्रम हाल में डिस्ट्रिक बास्केटबॉल एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया इनविटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मंत्री रेखा आर्या और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने संयुक्त रूप में किया। इस मौके पर मंत्री आर्य ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना जरूरी है। खिलाड़ियों के भवष्यि के लिए सरकार चिंतित है। खिलाड़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए चार प्रतिशत स्पोर्ट्स कोटा लागू करने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि जीत कर आए खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ नौकरी भी उत्तराखंड में मिल सके। इस दौरान सांसद डॉ. निशंक ने कहा कि मुझे खुशी है कि गंगा किनारे बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर की टीमें हमारे बीच है। हरिद्वार हरद्विार में खिलाड़ी जो संकल्प लेंगे, वह जरूर पूरा होंगा। मुख्यमंत्री धामी विशेष रुचि के साथ खेलों का आयोजन कर रहे है। खेलों का आयोजन कर मुख्यमंत्री उत्तराखंड की प्रतिभा को विकसित कर रहे हैं। वही पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जब से मानव जीवन है। तब से खेल है। खेलों से सकरात्मक प्रेरणा मिलती है। खेलों से जुड़े लोग बीमारी से बचते है। खेलों में हार जीत खिलाड़ियों की क्षमता को प्रदर्शित करती है। लोगों को खेलों को अपने जीवन से जोड़ना चाहिए। इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, अनुपम जग्गा, जेसी जैन, रोहन सहगल, जगदीश पाहवा, सुखबीर सिंह, संजय चतुर्वेदी, विकास तिवारी और खेलों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

शेयर करें
Please Share this page as it is