रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा दी गयी ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन

अल्मोड़ा। रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा द्वारा जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय और बेस चिकित्सालय अल्मोडा का एक-एक ऑटोमैटिक हैंड सैनेटाइजर मशीन दी गयी है। यह मशीन चिकित्सालयों में आने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी इससे हाथ धोकर हाथों को कीटाणु रहित किया जा सकेगा जो वर्तमान मे चली रही कोरोना माहमारी की रोकथाम हेतु बहुत जरूरी है। जिला चिकित्सालय मे हैंड सैनेटाइजर मशीन का उद्घाटन जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने किया इस दौरान उन्होने कहा कि रेडक्रास सोसायटी द्वारा हैंड सैनेटाइजर मशीन  देकर एक सराहनीय कार्य किया है यह मशीन वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुये बहुत उपयोगी साबित होगी। उन्होने सीएमएस को मशीन के रख-रखाव व चिकित्सालयों मे आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हाथ धोकर ही चिकित्सालय में प्रवेश की व्यवस्था बनाने के लिए निर्देेेशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बार बार हाथ धोकर और सामाजिक दूरी का पालन कर कोरोना की चैन को तोड़ा जा सकेगा। इस अवसर पर सीएमएस डा0 आर0 सी0 पन्त, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष किशन गुरूरानी, बीएस मनकोटी, जे0सी0 दुर्गापाल, मनोज सनवाल, दीप जोशी, गिरीश मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Share this page as it is...!!!!