एम्स ऋषिकेश में कोविड मरीजों की रिकवरी

एम्स ऋषिकेश में कोविड मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 82 प्रतिशत हो गयी है। अब यहां केवल 20 एक्टिव केस ही रह गए हैं। इनमें से कोई भी मरीज वेन्टिलेटर पर नहीं है। एम्स में कोविड के नोडल अधिकारी डाॅ. मधुर उनियाल ने बताया कि अस्पताल में विभिन्न क्षेत्रों से इलाज को पहुंचे 163 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों में से 133 की रिकवरी हो चुकी है। आपको बता दें कि जून के दूसरे सप्ताह में कोविड सैम्पलों की जांच के लिए एम्स में एक नई मशीन इन्स्टॉल की गई थी। इससे कोविड सैम्पलिंग की गति तेज हो गई है जिसकी रिपोर्ट अब 24 घन्टे में प्राप्त हो जाती है। उधर, चम्पावत जिले के टनकपुर में 6 लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक महिला भी शामिल है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इन सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्राॅमा सेंटर में आइसोलेट कर दिया है।