Site icon RNS INDIA NEWS

राशन कार्ड आनलाइन को लगे शिविर में उमड़ी भीड़

बागेश्वर। कपकोट ब्लाक में राशन कार्ड आनलाइन करवाने को शिविर लगा तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही लोग आने शुरू हो गए। दूरदराज के गांवों से भी लोग राशन कार्ड आनलाइन कराने को पहुंचे। इसके चलते कई बार सेवा में लगे कर्मचारियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। शिविर में 500 से अधिक लोगों ने भागीदारी की। भीड़ अधिक होने के चलते लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा और सामाजिक दूरी का नियम भी कई बार टूटा। ब्लॅाक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने पूर्व में क्षेत्र के कई उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलने की समस्या जिला पूर्ति अधिकारी को बताई थी। इससे उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं होना था। उन्होंने पूर्ति अधिकारी से ब्लाक में शिविर लगाने की भी मांग की। इसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने 17 अगस्त को शिविर लगाने की बात कही थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को कपकोट के ब्लाक मुख्यालय में शिविर लगाया गया। इसमें क्षेत्र के तमाम गांवों से लोगों ने आकर राशन कार्ड ऑनलाइन कराने के साथ कार्ड में नाम संशोधन और नया कार्ड बनवाने के लिए भी आवेदन किया। विभाग की ओर से खाद्य निरीक्षक जीएस गंगवार, विपिन चंद्रा, कमल भट्ट और चंपा ऐठानी ने लोगों की समस्याओं को सुनकर दूर किया। ब्लाक प्रमुख दानू ने भी लोगों की सहायता की। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी कैलाश गिरी, बीडीओ गंगा गिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version