रस्सी से लटका मिला ग्रामीण का शव

रुड़की। लक्सर के दाबकी कलां गांव के 50 वर्षीय विजेंद्र पुत्र अतर सिंह की बीती रात मौत हो गई। उसका शव घर के एक कमरे में रस्सी से लटका हुआ मिला। सुबह शव देखने के बाद परिजनो से लक्सर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और शव को उतारकर कब्जे में ले लिया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की भेज दिया गया है। बताया कि तीन साल पहले विजेंद्र की पत्नी की मौत हुई थी। तभी से वह डिप्रेशन में था। पुलिस के मुताबिक विजेंद्र ने आत्महत्या की है।