राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ द्वारा आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता

अल्मोड़ा।15–06–22

विश्व विख्यात शिक्षिका समाज सेविका और महान प्रेरणा स्रोत कुमारी हेलेन केलर की जयंती पर 27 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पूर्व आज दिनांक 15 जून 2022 को राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। “अल्मोड़ा शहर में बढ़ता ध्वनि प्रदूषण एवं इसके दुष्प्रभाव” पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रतीक बिष्ट ने प्रथम स्थान, महर्षि पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की श्रेया बिष्ट ने द्वितीय स्थान, महर्षि पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की साक्षी मेहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की भूमिका भाकुनी, दूसरे स्थान पर महर्षि पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की दीया बिष्ट तथा वंदना तिवारी महर्षि पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल कुमार बिष्ट, प्रबंधक मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा व विशेष अतिथि सेवानिवृत्त डॉक्टर दुर्गापाल रहे। मुख्य आयोजक चंद्रमणि भट्ट द्वारा बताया गया कि आज का कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहा तथा प्रदूषण पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा बहुत सुंदर तरीके से अपनी बात को रखा गया तथा उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट तथा डॉक्टर दुर्गापाल द्वारा भी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।