राष्ट्रीय राजमार्ग में सोलर लाइटों का किया शुभारंभ

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से मुख्य चौराहे से टनकपुर मोटर मार्ग तक सौंदर्यीकरण कार्य के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग में सोलर लाइटों का शुभारंभ सीएम की पत्नी गीता धामी ने किया। साथ ही अन्य प्रस्तावित विकास कार्यों के जल्द पूर्ण होने का आश्वासन दिया।
सीमांत में लंबे अरसे से टनकपुर रोड पर सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। जो ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा संपादित किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग में 35 सोलर लाइटें 90 वाट की लगाई जानी थी। जिनका कार्य पूर्ण होने पर बुधवार को गीता धामी ने शुभारंभ किया। उन्होंने आमजन को सरकार द्वारा प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास को अग्रसर है। जिसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। इस मौके पर कैलाश मनराल, सुधीर बंसल, धना भंडारी, नीता सक्सेना, नोडल अधिकारी केएस बृजवाल, कमल बोरा, विनोद जोशी, तहसीलदार यूसुफ अली आदि थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version