राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अल्मोड़ा बटालियन में नारी सशक्तिकरण पर महिलाओं को किया जागरूक

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज अल्मोड़ा बटालियन द्वारा नारी सशक्तिकरण एंव सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस जागरूकता अभियान का विषय “नारी सशक्तिकरण एवं सुरक्षा” रहा । इस मौके पर उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर श्वेता नेगी ने सभी महिलाओं को नारी सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया एवं सभी महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में अवगत कराया। इसके साथ-साथ सभी महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी, और यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने को जागरूक किया। अल्मोडा बटालियन द्वारा चलाए गये इस अभियान ने सफलतापूर्वक महिलाओं में जागरूकता फैलाई । जागरूकता अभियान के आयोजन के पश्चात अल्मोड़ा बटालियन द्वारा सब इंस्पेक्टर श्वेता नेगी को सम्मानित किया गया ।


Exit mobile version