राशिफल 04 मार्च

आज का राशिफल

मेष: आज आपको तत्वज्ञान जैसे गहन विषयों में रुचि उत्पन्न होगी । आप मित्रों के साथ उस विषय पर लंबी चर्चा भी करेंगे। परंतु सभी विषयों का अमल जीवन में नहीं करेंगे, तो उसका कोई महत्त्व नहीं रहेगा। अत: एकबार जीवन में तत्वज्ञान उतारेंगे, तो सफलता निश्चित रूप से आपकी ही है।

वृष: किसी भी वस्तु या व्यक्ति पर आधिपत्य रखने वाली भावना आज मित्रों या स्नेहीजनों के दिल को ठोस पहुंचाएगी, जो आपके संबंधों को कलुषित करेगी । संबंध बिगडऩे पर भी आप उसकी तरफ से बेफिक्र रहेंगे और पैसे को अधिक महत्त्व देंगे।

मिथुन: परिवार, मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने की इच्छा बलवती बनेगी। ये पर्यटन पूर्व आयोजित भी हो सकते हैं। आपका दिन मौज-मस्ती एवं मनोरंजन में व्यतीत होगा। दांपत्यजीवन में अधिक घनिष्ठता महसूस होगी।

कर्क: अधूरे कार्य पूरे करने के लिए अधिक परिश्रम करेंगे । निजी मामलों की अपेक्षा कारकिर्दगी की समस्याओं को अग्रिमता देंगे और पूरे दिन नौकरी या व्यवसाय से संबंधित कायऱ्ों में उलझे रहेंगे। सायंकाल अपने प्रिय व्यक्ति के साथ रोमांटिक मुलाकात आपके मन को आनंद के साथ विश्रांति की भी अनुभूति कराएगी ।

सिंह: आज आपके विरोधीगण आपकी छवि और प्रतिभा खराब करने का प्रयास करेंगे। ऐसे समय में आप हिम्मत से काम लें। आपको अपने हिस्सेदारों को भी निर्णय लेने देना चाहिए, क्योंकि आज आप बहुत अधिक निर्णय नहीं ले सकेंगे। यदि आपने गलत निर्णय लिया भी होगा तो भी उसे प्रकाशित नहीं करना चाहिए।

कन्या: आज का दिन पठन, लेखन, मनन और ध्यान के लिए अनुकूल है। आप एकांकी पड़ जाने की भावना का अनुभव करेंगे, परंतु इनमें से कोई भी प्रवृत्ति आपका एकाकीपन दूर करेगी। आज सारी चिंताएं किनारे रखकर अच्छे मूड़ में रहें।

तुला: आज आप उत्साह और शक्ति से मचलते हुए कुछ अलग ही व्यक्ति होंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी प्रगति और विकास अच्छा होगा तथा अतिरिक्त समय में आपकी सृजनात्मकता झलक उठेगी। आपको विदेश में उच्च अध्ययन करने से संबंधित निर्णायक निर्णय करना पड़ेगा।

वृश्चिक: आपको आज वाणी पर संयम रखना होगा। नए प्रोजेक्ट या व्यापारी साहस शुरू करने के लिए अनुकूल दिन है। आपकी कार्यकुशलता और बुद्धिमत्ता पर आपकी हताशा प्रभाव न डाले, इसका ध्यान रखें। मानसिक तनाव के कारण आप थकान और कमजोरी का अनुभव करेंगे।

धनु: धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तकऱीबन पक्का है। अगर आप अपनी घरेलू जि़म्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं, जो आपके साथ रहते हैं। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराजग़ी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है।

मकर: आज आप सामान्य रहेंगे और उसके अनुसार व्यवहार करने का बहुत प्रयास करेंगे। परंतु आपकी अंतर्निहित भावनाएं बाहर प्रदर्शित हुए बिना नहीं रहेंगी। आप यह चाहेंगे कि कोई आपके साथ बात करे और आपके विचारों और भावनाओं में सहभागी बने।

कुंभ: मैनेजमेंट और प्रशासन व्यवस्था से जुड़े हुए व्यक्तियों के लिए खूब अनुकूल दिन है। आज आप अपने कार्य पूरी निष्ठा और व्यावसायिक उद्देश्य से करेंगे। विद्या सच्चा धन है, ऐसा आप मानते हैं, इसलिए अधिक ज्ञान प्राप्त करना चाहेंगे।

मीन: आज आप खेलकूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तंदुरुस्त बनाए रखेगा। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। कोई आपकी छवि धूमिल कर सकता है।

error: Share this page as it is...!!!!