रंजिश के चलते पीटकर के हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे
हरिद्वार। शाहपुर शीतला खेड़ा निवासी अभिषेक की हत्या के मामले में पथरी पुलिस ने गांव के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रंजिश के चलते पीट-पीटकर अभिषेक की हत्या करने के बाद उसका शव गंगा में बहा दिया था। पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि शाहपुर शीतला खेड़ा निवासी जगचरण सिंह ने तहरीर देकर गांव के ही शुभम पुत्र ओम दत्त, कृष्ण पुत्र करण सिंह, रोहित पुत्र नेपाल पर उसके भाई अभिषेक का अहपरण कर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो कृष्ण पुत्र करण सिंह ने बताया कि अभिषेक के उसके द्वारा शराब बेचने की सूचना पुलिस को दिए जाने के चलते उसका काफी समय से अभिषेक से विवाद चल रहा था। रोहित ने बताया कि अभिषेक ने कुछ दिनों पहले उसकी पिटाई की थी चाकू दिखाया और उन्हें डराता धमकाता था। जिस कारण तीनों ने मिलकर अभिषेक को जान से मारने की योजना बनाई। योजना के तहत शुभम व रोहित अभिषेक को शराब पिलाने के बहाने बिशनपुर कुंडी गंगा किनारे पहुंचे। कृष्ण ने उन्हें शराब की बोतल दी। चारों ने मिलकर शराब पी। इसके बाद उसके साथ मारपीट की और चाकू मारकर उसकी हत्या करने के बाद शव को गंगा में बहा दिया। थानाध्यक्ष ने बतया कि आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल से शराब की बोतल, डिस्पोजल गिलास व नमकीन के पैकेट बरामद किए गए। गंगा का बहाव तेज होने के कारण शव बरामद नहीं हुआ। एसडीआरएफ को मौके पर बुलवाकर शव की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसओ रविन्द्र कुमार, फेरूपुर चौकी प्रभारी एसआई समीप पांडे, एसआई रूकम नेगी, एसआई सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल सतेंद्र, संदीप व सुखविन्द्र शामिल रहे।