रंजिश के चलते घर में घुसकर की मारपीट

रुड़की(आरएनएस)।  चक रोड को लेकर गांव के दो पक्षों में विवाद चल रहा है। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। एक महिला सहित कुल चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरड़ी निवासी नरेश सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के एक परिवार के साथ चक को लेकर उसका विवाद चल रहा है। पीड़ित का कहना है कि इस संबंध में उसके द्वारा एक प्रार्थना पत्र भी दिया गया था। उसी को लेकर आरोपी उससे तथा उसके परिवार से रंजिश रखने लगे। पीड़ित द्वारा बताया गया कि 20 अप्रैल की शाम को आरोपी एक राय होकर लाठी डंडों व अन्य हथियारों से उसके घर में घुसकर मारपीट करने लगे। जिसमें परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आरोपियों संजय, मनोज, अमन तथा रेखा सभी निवासी ग्राम कुरड़ी कोतवाली मंगलौर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की गई है।