रंजिश के चलते छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

रुडकी। कई दिन पूर्व शादी समारोह में हुई कहासुनी से नाराज एक पक्ष के युवकों ने चंद्रपुरी गांव से प्रयोगात्मक परीक्षा देने लक्सर आ रहे छात्र को लक्सर में रोक लिया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मेडिकल कराने के बाद घायल छात्र ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खानपुर के चंद्रपुरी खुर्द गांव का युवक अभिषेक पुत्र धर्मवीर कक्षा 11 में पढ़ता है। पिछले दिनों वह लक्सर के पंडितपुरी गांव में अपने रिश्तेदार के घर शादी में गया था। वहां रायसी के भी कई युवक आए हुए थे। शादी के जश्न के दौरान किसी बात पर हुई कहासुनी के बाद रायसी के युवक अभिषेक के एक परिचित को पीटने लगे। अभिषेक ने उसे युवकों से बचाकर वापस भेज दिया। आरोप है कि रायसी के युवक उससे रंजिश रख रहे थे। गुरुवार को अभिषेक लक्सर के एक स्कूल में प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए आ रहा था। शेखपुरी गांव के पास रायसी के करीब सात से आठ युवक पहले से घात लगाकर खड़े थे। उन्होंने अभिषेक की बाइक रुकवाई और उसे दौड़ा, दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। इसके बाद अभिषेक सीधे कोतवाली पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। मेडिकल के बाद उसने कोतवाली में तहरीर दी। एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवकों में से एक को कोतवाली में बुलवाया गया है। उसे घटना के बारे में पूछताछ करने के बाद जरूरी हुआ तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।