रानीखेत में सैन्य भर्ती फरवरी-मार्च का नोटिफिकेशन जारी, 30 जनवरी पंजीकरण की अंतिम तिथि

अल्मोड़ा। सेना भर्ती निदेशक कर्नल बी0एस0 चिकारा ने बताया कि रानीखेत के सोमनाथ मैदान में 24 फरवरी, 2021 से 10 मार्च, 2021 को आयोजित की जाने वाली सेना भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा आॅनलाईन वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर 30 जनवरी, 2021 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उन्होंने भर्ती में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों से अपील कि है कि वे दलालों से सावधान रहें। उन्होंने बताया कि भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 से पीड़ित न होने का प्रमाण-पत्र दिखाये जाने पर ही भर्ती मैदान में प्रवेश करने दिया जायेगा।


Exit mobile version