रानीखेत पुलिस ने अवैध खनिज परिवहन करने पर डंपर वाहन किया सीज

अल्मोड़ा। रानीखेत पुलिस ने अवैध खनिज परिवहन करने पर डंपर वाहन सीज़ किया है। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु अवैध खनिज सामग्री परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक रानीखेत हेम चन्द्र पंत द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र विजय चौक पर वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके19सीए-1142 डम्पर को रोककर चैक किया गया तो चालक पंकज कुमार निवासी चापड़, थाना बेतालघाट,जनपद नैनीताल वाहन को बिना डीएल व बिना वाहन प्रपत्रों के चला रहा था। वाहन में अवैध खनिज (रेता) मिलने पर वाहन चालक पंकज कुमार रेता के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिस पर वाहन डम्पर को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया तथा अवैध खनन के सम्बन्ध में रिपोर्ट उपजिलाधिकारी रानीखेत को प्रेषित की गई है।

error: Share this page as it is...!!!!