रानीधारा मार्ग सुधारीकरण की मांग को धरना सातवे दिन भी रहा जारी

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  रानीधारा लिंक रोड के पुर्ननिर्माण के लिए रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति का धरना सातवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति ने रानीधारा मार्ग निर्माण के साथ सीवर लाइन कार्य की एसआईटी जांच की माँग भी की है। विगत रात्रि हुई बारिश से रानीधारा में कई मकानों में मलबा घुस गया, जिस पर धरने में बैठे लोगों ने रोष जताया। धरने में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि ये केवल रानीधारा की लड़ाई नहीं है, अब ये पूरे अल्मोड़ा की लड़ाई बन गयी है। जब तक सड़क निर्माण नहीं होगा तब आंदोलन-धरना जारी रहेगा। सातवे दिन के धरने में संयोजक विनय किरौला, कमला जोशी, डॉ सैयद अली हामिद, रघु तिवारी, कमला द्रमवाल, कलावती भाकुनी, निर्मला चिलवाल, पवन पंत, नीमा पंत, सुमित नज्जोन, रघुनाथ सिंह सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!