रेंज मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

विकासनगर(आरएनएस)।   चकराता ब्लॉक के सैंज, कुनैन में आयोजित तीन दिवसीय थाती माटी पूजन का मंगलवार को विधि-विधान से समापन हुआ। समापन मौके पर कुनैन में आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर सुख समृद्धि की कामना की। जौनसार बावर में कई इलाकों में थाती माटी के पूजन की परंपरा है। कुनैन, सैंज दो गांवों ने मिलकर 28 साल बाद पूजन का आयोजन कराया। रविवार को विशेष मुहूर्त पर शुरू हुई तीन दिवसीय पूजा में कर्मकांड के अनुसार समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि, बुद्धि शुद्धि, गाय, गंगा, गीता और क्षेत्र की रक्षा के लिए मंगलवार को यज्ञ के साथ पूजन किया गया। यज्ञ में सभी ग्रामवासी और आसपास के लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने थाती देवी, आराध्य देव महासू चालदा, शिरगुल, षोडश मात्रिकाओं और महाकाली की पूजा-अर्चना की।
ग्रामीण नरेंद्र राणा ने बताया कि पौराणिक परंपराओं के अनुसार करीब 28 साल बाद अपनी जन्मभूमि में थाती माटी के पूजन में पुरोहितों ने शुद्धिकरण का कार्य कराया। ग्रामीणों ने गीता, गंगा और गाय की रक्षा का संकल्प भी लिया। दोपहर बाद क्षेत्र की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर यज्ञ में पूर्ण आहुति दी गई। पूजन में ग्रामीण पारंपरिक ढोल बाजों के साथ सम्मिलित हुए। पूजन के दौरान कई लोगों पर साक्षात देव और पांडव भी अवतरित हुए। कार्यक्रम के दैरान ग्रामीणों ने पारंपरिक पांडव नृत्य भी किया। दोपहर बाद भंडारे के साथ पूजन कार्यक्रम का समापन हुआ।
पूजन में पुजारी आशीष जोशी, कांतिराम बिजल्वाण, बबलू जोशी, ब्लाक प्रमुख चकराता निधि राणा, प्रधान अजीत राणा, स्याणा अर्जुन सिंह, पूरण सिंह, मातवर सिंह, बहादुर सिंह, नरेंद्र राणा, टीकम सिंह आदि ग्रामीण शामिल रहे।