रामगंगा में मिला लापता बुजुर्ग का शव

पिथौरागढ़। पांच दिन से लापता गिरगांव के बुजुर्ग का शव रामगंगा नदी में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व की टीम ने शव को कब्जे में लिया। पंचनामे के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शनिवार को क्वीटी के पास स्थानीय लोगों ने रामगंगा नदी में एक शव उतराता देखा। उन्होंने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को नदी से रेस्क्यू किया, जिसकी पहचान मोहन सिंह(65) निवासी गिरगांव के रूप में हुई। कानूनगो प्रकाश जोशी ने कहा मोहन सिंह बीते 25 जुलाई को घर से लापता हो गया था, जिसकी सूचना परिजनों ने राजस्व पुलिस को दी। तब से उसकी खोजबीन की जा रही थी। राजस्व विभाग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कानूनगो प्रकाश जोशी ने कहा नदी में डूबने से युवक की मौत हुई है। बुजुर्ग नदी में क्यों और कैसे डूबा, इसकी जांच की जा रही है।