04/09/2022
रैली से नेत्रदान के लिए किया जागरूक
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्व विध्यालय के श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के नेत्रदान केंद्र की ओर से राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडे के तहत जन जागरुकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से नेत्रदान के लिए जागरूकत किया गया। रविवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइनसेज पटेलनगर के परिसर से मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ ललित वार्ष्णेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नेत्र रोग विभाग की प्रमुख एवं नेत्रदान केंद्र की इंचार्ज डॉ। तरन्नुम शकील ने आम जन से नेत्रदान की अपील की। इस मौके पर तारिक मसूद, डॉ। निधि जैन, डॉ। एमए बेग, डॉ आशीष कक्कड़, डॉ वत्सला वत्स, डॉ। राणा उस्मानी, जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी, सचिन शर्मा और जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सुमित प्रजापति आदि मौजूद रहे।