राज्यपाल के दौरे में वीआईपी ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव
देहरादून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर वीआईपी ड्यूटी में लगाए गए 12 पुलिसकर्मियों और अन्य विभागों के सात कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटव मिलने से हड़कंप मच गया।
कोविड -19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार को उत्तराखंड पुलिस के दो कर्मियों सहित कम से कम सात सरकारी अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार ने क्वारंटीन कर दिया है।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जो वर्तमान में उत्तराखंड में हैं, पतंजलि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे।
हालांकि, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 19 पुलिसकर्मी जो विशेष ड्यूटी पर थे, उन्होंने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। राष्ट्रपति कोविंद के आने से पहले इन अधिकारियों को हटा दिया गया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इससे पहले चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के 400 पुलिसकर्मियों का परीक्षण किया गया था, जब वे राष्ट्रपति के परमार्थ निकेतन गए थे। जिले के अधिकारियों ने कहा कि पुलिसकर्मियों के निकट संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटीन किया जाएगा।
उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गढ़वाल के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी राष्ट्रपति कोविंद और प्रथम महिला के साथ रविवार की सुबह गंगा आरती में शामिल हुए।