राज्यपाल ने किए भगवान केदारनाथ के दर्शन
रुद्रप्रयाग। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने सोमवार को भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए बाबा केदारनाथ से आशीर्वाद लिया। राज्यपाल को बदरी-केदार मंदिर समिति ने प्रसाद भेंट किया। राज्यपाल सुबह देहरादून से सीधे केदारनाथ पहुंचे जबकि साढ़े आठ बजे केदारनाथ से रुद्रप्रयाग गुलाबराय मैदान के लिए रवाना हुए। पौने 9 बजे राज्यपाल गुलाबराय मैदान पहुंचे जहां से वे आर्मी कैंट पहुंचे। राज्यपाल का केदारधाम में तीर्थपुरेाहितों एवं बीकेटीसी ने स्वागत किया। राज्यपाल ने मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद रुद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान किया। इस मौके पर बदरी मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी टी. गंगाधर लिंग, सहायक अभियंता गिरीश देवली, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, विपिन तिवारी आदि मौजूद थे।