29/08/2020
राज्य में फिर से फूटा कोरोना बम, आज 658 संक्रमित पाए गए
आज प्रदेश में कोरोना का बम फिर से फटा है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज पाए गए कोरोना संक्रमितों की संख्या 658 है। अल्मोड़ा में 54, बागेश्वर में 16, चमोली में 5, चंपावत 6, देहरादून 179, हरिद्वार 161, नैनीताल 45, पौड़ी 6, पिथौरागढ़ 11, रुद्रप्रयाग 2, टिहरी गढ़वाल 64, उधम सिंह नगर 90 और उत्तरकाशी में 19 कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। आज 400 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। वर्तमान में राज्य में कुल पाए गए संक्रमितों की संख्या 18571 तथा स्वस्थ होकर घर गए मरीजों की संख्या 12524 है। अभी तक राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5735 है तथा कोरोना से मरने वालों की संख्या 250 पहुंच चुकी है।