उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में आगामी 7 और 8 जुलाई से मौसम एक बार फिर करवट बदलता नजर आएगा। भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तराखंड में 7 और 8 जुलाई राहत के दिन साबित होंगे। मौसम विभाग ने तेज बरसात की संभावना जताते हुए बुधवार और गुरुवार को 6 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है। 8 जुलाई के बाद भी बरसात का सिलसिला राज्य में जारी रहेगा और ऐसी संभावना जताई गई है कि 8 जुलाई के बाद भी राज्य में तेज बरसात हो सकती है। फिलहाल मौसम विभाग ने आगामी 7 और 8 जुलाई के लिए 6 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग ने पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाली 7 जुलाई को बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत अधिक भारी बरसात हो सकती है। वहीं 8 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और देहरादून में भी भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने आने वाली 7 और 8 जुलाई को भारी बरसात के मद्देनजर इन जिलों में भूस्खलन का अंदेशा जताया है। आज और कल भी उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है मगर 7 और 8 जुलाई के बाद बारिश में तेजी आएगी।