राज्य कर विभाग ने इलेक्ट्रिक शॉप में की छापेमारी
ऋषिकेश। राज्य कर विभाग की टीम ने देहरादून रोड स्थित एक इलेक्ट्रिक शॉप पर औचक छापेमारी कर जीएसटी से संबंधित दस्तावेज खंगाले। करीब एक घंटे चली कार्रवाई के बाद विभागीय टीम ने जीएसटी से जुड़े अहम दस्तावेज और रिटर्न फाइल कब्जे में ली है। विभागीय टीम किसी भी तरह की जानकारी देने से बचती रही। बुधवार को राज्य कर विभाग देहरादून के डिप्टी कमिश्नर विनय पांडेय के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ऋषिकेश में दून रोड पर अखिलेश मित्तल के श्री गणेश इलेक्ट्रिक शॉप पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। औचक छापेमारी से दुकान मालिक और वहां काम करने वाले सकते में आ गए। विभागीय टीम ने कार्रवाई के दौरान जीएसटी से संबंधित बिल के साथ अन्य दस्तावेज तलब किए। राज्य कर विभाग की छापेमारी की खबर मिलते ही मौके पर लोग जमा हो गए। इस दौरान इलेक्ट्रिक शॉप के अंदर के साथ बाहर भी गहमागहमी नजर आयी। विभागीय टीम ने करीब एक घंटा जांच पड़ताल के बाद रिटर्न फाइल और दस्तावेज कब्जे में ले लिए। बताया कि संबंधित दस्तावेज मिलान के लिए साथ लेकर जा रहे हैं। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर विनय पांडेय ने बताया कि दस्तावेजों की जांच में जीएसटी चोरी या टैक्स से संबंधित अनियमितता मिलती है तो व्यापारी को नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल जीएसटी चोरी की शिकायत पर यह छापेमारी की गई है। टीम में राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर धमेंद्र राज चौहान, असिस्टेंट कमिश्नर डा. टीआर चान्याल, मनमोहन असवाल, अंजनी कुमार, स्टेट टैक्स ऑफिसर एलपी पुरोहित, अशद अहमद आदि शामिल रहे।