राज्य आंदोलनकारियों का धरना जारी

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण और चिह्निकरण की मांग को लेकर देहरादून में चौथे दिन भी धरना जारी रखा। कचहरी में धरना स्थल पर रविवार को चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के संरक्षक राजेंद्र सिंह रावत ने आंदोलनकारियों को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि अब सभी आंदोलनकारी शक्तियां एक होकर सरकार के झूठ का पर्दाफाश करेंगी। उर्मिला शर्मा ने कहा कि सरकार जल्दी अपने आश्वासन पर अमल करे। मौके पर महेश गौड़, सूर्यकांत भट्ट, राजेंद्र सिंह रावत, धर्मपाल भारती, आरएस मनराल, जगदीश खड़ायत, रामकिशन, बलबीर नेगी, दिनेश भारद्वाज, अभिषेक बिष्ट, केशव उनियाल, ललित जोशी, सुशील विरमानी, प्रभात डंडरियाल, बेताल सिंह धनाई, क्रांति कुकरेती आदि मौजूद थे।

शेयर करें..