राज्य आंदोलनकारी जामेश्वरी कोठारी का निधन, मंच ने जताया शोक

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वयोवृद्ध राज्य आंदोलनकारी मातृ शक्ति जामेश्वरी कोठारी (80) के आकस्मिक निधन पर राज्य आंदोलनकारी मंच ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
जामेश्वरी कोठारी सुशीला बलूनी के नेतृत्व में इन्द्रा कालोनी चूक्खूवाला में राज्य आन्दोलन के संघर्ष में हमेशा लामबंद रही, फिर चाहे वह जेल भरो आन्दोलन से हो या ओएनजीसी, ओएफडी, पोस्ट आफिस में तालाबंदी कराना, रेल रोको आन्दोलन या चक्का जाम, जलूस प्रदर्शन मे हिस्सा लेना हो, वह हमेशा सक्रिय रही। उनकी एक पुत्री है और वह विवाहित हैं। धार्मिक प्रवृत्ति की होने के कारण उन्हे पंचायती मन्दिर कीर्तन मण्डली क़ी अध्यक्षा क़ी जिम्मेदारी भी दी गई थी। उनकी इच्छा के अनुसार जीवन क़ी अंतिम संस्कार में बैण्ड बाजे के साथ हरिद्वार प्रस्थान किया। अंतिम यात्रा में मुन्नी चमोली, विद्या मुन्डेपी, विजय लक्ष्मी लखेड़ा आदि आंदोलनकारी महिलाएं भी विशेष रूप से हरिद्वार तक अंतिम यात्रा में शामिल हुए। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सुशीला बलूनी, जगमोहन सिंह नेगी, केशव उनियाल, ओमी उनियाल, प्रदीप कुकरेती, कलम सिंह गुंसाई, वीरेन्द्र गुंसाई, रामलाल खंडूड़ी, जबर सिंह पावेल, जगमोहन सिंह रावत, सुरेश नेगी, बृजमोहन डंगवाल, वेदानन्द कोठारी, राकेश नौटियाल, शिवानंद चमोली, वीरेन्द्र सकलानी, गौरव खंडूड़ी, चन्द्र किरण राणा व इन्दिरा कालोनी क्षेत्र क़ी कई महिलाएं उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुई।

error: Share this page as it is...!!!!