यूसीसी उत्तराखंड सरकार का साहसिक कदम: राजनाथ सिंह

ऋषिकेश(आरएनएस)। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को उत्तराखंड में शुरू होने वाले बजट सत्र के बारे में जानकारियां दीं। कहा कि उत्तराखंड का यह बजट जेंडर बजट होगा, जिससे विकास की गतिविधियां और बढ़ेंगी। सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया जा रहा है, जिसमें राज्य के हित धारकों के साथ संवाद तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रहे सुझावों का समावेश होगा। उत्तराखंड सरकार की प्राथमिकता समग्र विकास को लेकर है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी पेश कर साहसिक कदम उठाया है। यूसीसी को लेकर विपक्ष द्वारा तमाम भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जो सही नहीं है। यह यूसीसी सभी को एक समान कानून के दायरे में लाएगा। उन्होंने उत्तराखंड की धामी सरकार के कार्यों की प्रशंसा की।