राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में पदोन्नति, स्थानांतरण और अवकाश संबंधी मुद्दों पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को संघ के सदन, अल्मोड़ा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भूपाल सिंह चिलवाल ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री राजू महरा ने किया। बैठक में एल.टी. से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति, प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य के पदों पर शत-प्रतिशत पदोन्नति, प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को निरस्त करने तथा अटल उत्कृष्ट राजकीय विद्यालयों में स्थानांतरण में अपनाए जा रहे दोहरे मापदंडों जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इन सभी विषयों पर प्रस्ताव पारित कर उन्हें आगामी प्रांतीय बैठक में उठाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त परिषदीय परीक्षा मूल्यांकन के दौरान अवकाश के दिनों में कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश देने, और कुछ विकासखंडों में विशिष्ट अवकाश देयता में आ रही विसंगतियों को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी, अल्मोड़ा से वार्ता कर समस्या समाधान हेतु प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मदन सिंह भंडारी, महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, महिला संयुक्त मंत्री राधा लसपाल, महिला संगठन मंत्री लता वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष हवालबाग डॉ. गोविंद सिंह रावत, ब्लॉक मंत्री खुशहाल सिंह महर, ब्लॉक अध्यक्ष भैसियाछाना भारत भूषण जोशी, ताकुला से ललित कुमार तिवारी, धौलादेवी से नितेश कांडपाल और वीरेंद्र सिजवाली सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। भौतिक बैठक के उपरांत विभिन्न विकासखंडों की वर्चुअल बैठकें भी संपन्न हुईं, जिनमें जिला संयुक्त मंत्री प्रकाश भट्ट, संगठन मंत्री जीवन सिंह नेगी, आय-व्यय निरीक्षक चंदन सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष ताड़ीखेत डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट, स्याल्दे से मान सिंह रावत, सल्ट से सुरेंद्र सिंह, चौखुटिया से धर्मवीर सिंह, भिकियासैंण से मनोज कुमार, लमगड़ा से गिरीश पांडे सहित सभी विकासखंडों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।