राजस्व टीम ने विरोध के बाद भूमि व रास्ते से अतिक्रमण हटाया

हरिद्वार(आरएनएस)। घिस्सुपुरा में ग्राम समाज की भूमि और रास्ते पर अतिक्रमण को हटाने पहुंची राजस्व और पुलिस की टीम को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। विरोध के बाद भारी पुलिस फोर्स ने भीड़ को अलग कर अतिक्रमण हटाया। ग्रामीणों का कहना है कि टीम ने आधी अधूरी कार्रवाई की जबकि रास्ते से अन्य लोगों के अतिक्रमण नहीं हटाए गए। ग्राम घिस्सुपुरा ग्राम समाज और रास्ते की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रास्ते को बंद किया हुआ था। शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश कर ग्राम समाज की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। एसडीएम ने मौके पर पुलिस फोर्स बुलाकर लोगों को तीतर बीतर कराया। उसके बाद टीम ने अतिक्रमण को हटाया।

error: Share this page as it is...!!!!