अभाविप ने उठाई ऑनलाइन परीक्षा नहीं कराने की मांग

रुद्रपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जीबीपंत विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर यूजी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा ऑनलाइन नहीं कराने की मांग की है। पदाधिकारियों ने स्थिति सामान्य होने पर ही परीक्षाएं कराने का अनुरोध किया है।गुरुवार को कुलपति को सौंपे ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में विश्वविद्यालय के सभी छात्र अपने घर पर हैं। इतना ही नहीं कई छात्र पर्वतीय क्षेत्र में दूर-दराज इलाकों में रह रहे हैं। यहां बिजली व मोबाइल कनेक्टिविटी की पर्याप्त सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकांश छात्र इस परीक्षा पर आपत्ति जता चुके हैं। बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा कराने पर आमादा है। पदाधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा की बजाय दूसरे माध्यम से छात्रों को प्रमोट किया जाये। साथ ही स्थिति सामान्य होने पर ही परीक्षा करायी जाये। इस मौके पर कुमाऊं सह संयोजक कुलदीप कुल्याल, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बलराम प्रसाद, विभाग संगठन मंत्री अरूण राही, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रचित सिंह, विभाग सह प्रमुख नवीन चंद्र पांडे, नगर प्रचार प्रमुख निखिल सोनकर आदि उपस्थित थे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!