न बजट, न टेंडर और न वर्क ऑर्डर…   ये कैसा शिलान्यास?

रेलवे अंडरपास निर्माण के शिलान्यास को बताया राजनीतिक ढकोसला

रुड़की।  जनविकास कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर नगर में रेलवे अंडरपास निर्माण के शिलान्यास को राजनीतिक ढकोसला बताया। कहा कि निर्माण के लिए न बजट है, न रेलवे ने अभी तक इसकी कार्ययोजना बनाई है। ऐसे में महज चुनावी लाभ लेने को फर्जी शिलान्यास हुआ है।

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के आधे घंटे पूर्व गुपचुप ढंग से अंडरपास निर्माण का फर्जी शिलान्यास किया गया है। दावा किया कि अभी तक इसकी डीपीआर भी नहीं बनी है। दावा किया कि अंडरपास निर्माण के लिए न तो बजट मिला है, न टेंडर हुए हैं और न वर्क ऑर्डर जारी हुआ है। आरोप लगाया कि भाजपा विधायक ने दस साल के कार्यकाल में लक्सर नगर में एक भी काम नहीं किया है। इससे नगर के लोगों में उनके प्रति नाराजगी है। कहा कि नाराजगी को देखते हुए लिए विधायक ने चुनावी फायदे को अंडरपास का शिलान्यास किया है।

शेयर करें..