रेलवे ट्रैक पर किशोर समेत दो शव मिले

रुड़की। नगला इमरती रेलवे फाटक के पास ट्रैक से 17 वर्षीय किशोर का शव मिला है। वहीं शिकारपुर के पास रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल रुड़की भिजवा दिया है। मंगलवार सुबह नगला इमरती रेलवे फाटक के पास ट्रेक से 17 वर्षीय किशोर का शव मिला है। किशोर की शिनाख्त कलियर क्षेत्र के गांव बेडपुर निवासी इमरान के रूप में हुई है। वहीं शिकापुर गांव के पास रेलवे ट्रेक से अज्ञात शव मिला है। पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है। दरोगा ललिता खंडेलवाल का कहना है कि रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने किशोर के शव को रुड़की सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है। अज्ञात शव को भी रुड़की अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया गया है।