राईकोट बुंगा में गुलदार पकड़ने को पिंजरा लगाया
चम्पावत(आरएनएस)। राईकोट बुंगा में वन विभाग ने गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा गुरुवार को लगा दिया है। साथ ही दो ट्रेप कैमरा भी विभाग ने लगाए हैं। बीते बुधवार को लकड़िया बीनने जंगल गए गांव के युवक पर गुलदार ने हमला किया था। वन क्षेत्राधिकारी दीप जोशी ने बताया कि गुरुवार को राईकोटबुंगा गांव में एक पिंजरा और दो ट्रेप कैमरे लगाए हैं। बुधवार को राईकोट बुंगा गांव में गुलदार ने लकड़ी बीनने गए गांव के युवक विजय सिंह गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इससे पहले भी गुलदार ने करीब दो पहले राइकोट गांव में तीन साल के बच्चे पर हमला कर घायल किया था। गांव और क्षेत्र में दहशत का माहौल है। शाम होते ही राईकोट महर, कुंवर, पाटन पाटनी, सुई पऊ, छमनिया क्षेत्र में कर्फ्यू जैसे हालात बनने लगे हैं। वन विभाग की टीम में वन दरोगा नंदा बल्लभ भट्ट, हिमांशु ढेक, रोहित सिंह मेहता, अब्दुल अनीश आदि शामिल रहे।