राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास, अधिकारियों को सौंपी चाबी, मां सोनिया के बंगले में हुए शिफ्ट

नई दिल्ली (आरएनएस)।  राहुल गांधी ने आज अपना सरकारी घर खाली कर दिया है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ बहन प्रियंका गांधी, मां सोनिया गांधी और राज्यसभा सांसद केसी वेनुगोपाल उनके आवास पर स्थान पर पहुंचे थे। राहुल घर खाली करते हुए भावुक दिखाई दे रहे थे। राहुल ने कहा कि यह घर उन्हें देश की जनता ने दिया था, जिसमें वह पिछले 19 साल से यहां रह रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए फिर स्पष्ट किया कि सरकार के खिलाफ सच बोलते रहेंगे।
राहुल गांधी ने 12 तुगलक लेन वाला सरकारी बंगला खाली किया है जिसके बाद उन्होंने घर की चाबियां सरकारी अधिकारी को सौंप दी हैं। राहुल गांधी इस दौरान अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके आवास में रहेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका घर चीना जा रहा है।
प्रियंका गांधी ने राहुल के समर्थन में बोलते हुए कहा कि सरकार के बारे में सच बोला है, इसलिए उनके साथ ये सब हो रहा है। राहुल गांधी बहुत हिम्मत वाले हैं और किसी से नहीं डरते हैं, वह डरेंगे नहीं और अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
00

error: Share this page as it is...!!!!