राहुल गांधी के जन्म दिन पर युवा कांग्रेस ने ग्रामीणों को बांटी राशन किट

हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा नेता मुकुल चौहान के संयोजन में ज्वालापुर विधानसभा के बौंगला गांव में सैकड़ों लोगों को राशन किट वितरित की। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि बहादुर के नेतृत्व में राशन किट वितरण के दौरान लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर रवि बहादुर ने कहा कि युवा कांग्रेस राजनीति के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे रहती है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे। उनके जन्मदिन पर युवा कांग्रेस द्वारा जगह जगह राशन किट वितरण की गयी। रवि बहादुर ने कहा कि बीजेपी सरकार कोरोना में भी अवसर तलाश कर रही है। हाल फिलहाल कोरोना टेस्टिंग घोटाला सामने आया है। सरकार लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिला प्रवक्ता नीतू बिष्ट व जिला उपाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि बीजेपी सरकार के घोटाले धीरे धीरे खुल रहे हैं। जल्दबाजी में बनाए गए हाईवे भी गिर रहे है। जनता के पैसे की बंदरबांट की जा रही है। युवा कांग्रेस दिन रात जनता की सेवा कर रही और बीजेपी सरकार जनता को लूटने का कार्य कर रही है। पीसीसी सदस्य अनिल भास्कर ने कहा कि कोरोना काल की दोनो लहर में युवा कांग्रेस ने अपने सामाजिक दायित्व को बखूबी निभाया। कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर सैनिटाइजर, ऑक्सीजन सिलिंडर, मास्क आदि वितरित किए। महरुफ व मुकुल चौहान ने कहा कि युवा कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय दिलवाएगी। इस अवसर पर कार्तिक शर्मा, प्रेम यादव, सुमित वाल्मिकी, सोमवीर भारद्वाज, संजय कुमार जैन, गगन सैनी, मास्टर लोकेश, रॉकी कश्यप, राव हामिद अली, विपुल चौहान आदि उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!