Site icon RNS INDIA NEWS

राहत राशि की किश्तें नहीं मिलने पर टैक्सी संचालकों में नाराजगी

ऋषिकेश। प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत राशि की किश्तें नहीं मिलने पर टैक्सी संचालकों ने नाराजगी जताई है। गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन से सरकार से जल्द राहत राशि की बची हुई चार किस्तें देने की मांग उठाई है। शनिवार को गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन की बैठक हरिद्वार रोड स्थित कार्यालय में हुई। अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि कोरोनाकाल में आर्थिक बदहाली से त्रस्त टैक्सी संचालकों के उत्थान के लिए राज्य सरकार ने लगातार छह माह तक प्रतिमाह 2000 रुपये की धनराशि खाते में डालने की घोषणा की थी। लेकिन उक्त धनराशि की मात्र दो किस्तों के बाद राहत राशि आनी बंद हो गई। शेष चार किस्तें अभी तक नहीं मिल पाई हैं। इसके चलते राज्य सरकार की विश्वसनीयता और मंशा पर सवाल खड़े हो गए हैं। कहा कि शीघ्र धनराशि टैक्सी संचालकों के खाते में डाली जाए, अन्यथा प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। मौके पर अमर सिंह, पूरण सिंह रावत, पुरुषोत्तम रतूड़ी, बलवीर सिंह नेगी, महावीर सिंह, राम कुमार चौहान, प्रेमचंद गोयल, लखपत सिंह, संदीप कुमार, संजय मानू, भीम सिंह, पशुपति गैरोला, दीपक शर्मा, किशोर रमोला आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version