रहस्यमयी परिस्थितियों में महिला की मौत
ऋषिकेश। श्यामपुर चौकी के अंतर्गत भट्टोवाला में एक महिला की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका नौ वर्षीय बेटा दिनभर उसके पास बैठकर रोता रहा। रविवार देर रात सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवाया।
श्यामपुर चौकी इंचार्ज रामनरेश शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि भट्टोवाला में घर के अंदर एक महिला की मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां पर देखा की महिला का नौ वर्षीय मासूम बेटा आयुष उसे उठाने का प्रयास कर रहा है। आसपास पड़ोस के लोगों ने बताया कि मासूम बेटा सुबह से मां के पास बैठकर यह प्रयास कर रहा है। उसकी रोने की आवाज सुनने पर लोग पहुंचे। पुलिस ने मृतक सीमा (29) पुत्री गोपाल निवासी भट्टोवाला का शव पीएम के लिए एम्स भेज दिया है। मामले की सूचना परिजनों को दी है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि महिला का 2017 में पति से तलाक हो चुका है। यहां पर वह अपने बेटे के साथ किराए पर रहती थी। इससे पहले भी महिला ने 21 जनवरी को आत्महत्या करने का प्रयास किया था। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा। मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस के महिला के पति के बारे में भी पड़ताल कर रही है।