05/08/2020
अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास उपलक्ष्य में रघुनाथ मंदिर में भजन कीर्तन, दीप प्रज्वलित किये।
अल्मोड़ा। भगवान राम के अयोध्या में मंदिर निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम की खुशी में अल्मोड़ा स्थित रघुनाथ मंदिर में युवाओं द्वारा शाम को मंदिर में दीप प्रज्वलित किया गया तथा शाम की आरती में सम्मिलित होकर मंदिर के बाहर भी दीप प्रज्वलित किये। इसके साथ ही मंदिर में भजन कीर्तन भी हुए। सभी ने भगवान राम के आदर्शों पर चलने का प्रण लिया और मिष्ठान्न वितरण भी किया। कार्यक्रम में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, नगर पालिका सभासद अमित साह मोनू , दर्शन रावत, विद्या बिष्ट, कार्तिक साह, मुकेश जोशी, बलवंत राणा, कन्नू चौधरी, अजय वर्मा, दीप जोशी और मंदिर समिति के लोग एवं राम भक्त उपस्थित रहे।