रातभर धधकता रहा बिनसोल जंगल

विकासनगर(आरएनएस)। चकराता वन प्रभाग के अंतर्गत कनासर रेंज का बिनसोन जंगल रविवार पूरी रात धधकता रहा। सोमवार दोपहर बाद वन विभाग और ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीण व वन विभाग के कर्मचारी रातभर आग बुझाते रहे। आग से यहां वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। कनासर रेंज के बिनसोन जंगल में रविवार रात साढे़ नौ बजे के आसपास आरक्षित वन कंपार्टमेंट-नौ बिनसोन जंगल में आग की लपटें दिखीं। इसके बाद वन कर्मी तुरंत घटनास्थल पर आग बुझाने पहुंचे। वन दरोगा मेहरबान सिंह बिष्ट ने बिनसोन कोटी कनासर के ग्रामीणों को आग लगने की सूचना दी। इस पर ग्रामीणों ने रात को वन विभाग के साथ आग बुझाने में पूरा सहयोग किया। रात्रि तीन बजे तक कोटी बिनसोन गांव के ईर्द-गिर्द कंट्रोल बर्निंग कर आग पर नियंत्रण पा लिया गया था। लेकिन भीषण गर्मी और हवा में चिंगारी उड़ने से सोमवार को दस बजे के आसपास फिर आग फैलने लगी। इस पर वन कर्मी और ग्रामीण फिर से आग बुझाने में जुट गए। दोपहर बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। वन क्षेत्राधिकारी कनासर कृष्ण सिंह भंडारी ने बताया आग लगने की सूचना मिलने पर पूरी टीम बिनसोन जंगल में आग बुझाने लगी रही। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। वह खुद बिनसोन में कैंप रहे हैं। वनाग्नि की घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जा रही है। आग से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है।


Exit mobile version