कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति ने पूर्वी पोखरखाली में चलाया सफाई कार्यक्रम

अल्मोड़ा। 27 सितंबर।
कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 27 सितंबर 2020 को अपने “स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत ढुंगाधारा मोहल्ले के पूर्वी पोखरखाली क्षेत्र में होमगार्ड कार्यालय के पास में स्वच्छता अभियान चलाया गया। समिति द्वारा आज दो पालियों में कार्य किया गया। समिति द्वारा लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया जा रहा है। आज इस स्वच्छता कार्यक्रम में समिति के बैनर तले मानस पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपना पूर्ण योगदान दिया। मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि समिति इस कार्य को लगातार जारी रखना चाहती है एवं यह भी अपेक्षा करते हैं कि मोहल्ले के सभी नागरिक समिति का सहयोग करें एवं अपने आसपास गंदगी को फैलने से रोकें तथा स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग देना सुनिश्चित करें तभी हमारे समाज, देश, तथा राष्ट्र की उन्नति हो सकती है। समिति के इस अभियान में आज मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट, अध्यक्ष मंजू बिष्ट, महासचिव वंदना सिंह,कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष नीमा नगर कोटी,ज्योति सतवाल, भगवती त्रिपाठी, अनीता नेगी मानस पब्लिक स्कूल के शिक्षकगण भाष्कर बहुगुणा,अखिलेश सिंह, रेखा भट्ट, पूजा कुमारी, दिव्या लक्ष्मी, उमा पूना, कविता मेहता के द्वारा भी अपना अभूतपूर्व योगदान दिया गया। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा