26/10/2022
पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति पर जानलेवा हमला, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

चंडीगढ़। हथियारों से लैस पांच युवकों द्वारा धनास स्थित स्मॉल फ्लैट में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित राजकुमार ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और मामले की सूचना पुलिस को दी। सारंगपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर हमला करने वाले घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया वहीं फरार चार आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
धनास स्थित स्मॉल फ्लैट निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दीवाली की रात वह अपने घर में बैठा हुआ था। पुरानी रंजिश के चलते हथियारों से लैस होकर घनश्याम अपने चार साथियों के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट की। वह चिल्लाया और हमलावर से बचकर मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उक्त कार्रवाई की है।